बस कडेक्टर ने पेश की ईमानदारी मिशाल,बस में छूटे डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल यात्री को वापस लौटाया

हापुड़।
एक रोडवेज बस कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बस में छूटा डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल के मालिक का पता लगाकर वापस लौटा दिया। जिससे मोबाइल स्वामी ने बस कंडक्टर को 11 सौ रुपए का ईनाम देकर आभार जताया।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर कै अहमदानगर निवासी तलहा ने हापुड़ तहसील चौपालें से नोएडा थानें के लिए एक रोडवेज बस में बैठ गया और नोएडा में बस से उतरकर चला गया।
बस कंडक्टर एटा निवासी परवेश कुमार ने बस में एक मंहगा मोबाइल सीट पर देखा,तो मोबाइल मालिक का दो घंटे तक बस में इंतजार किया और ना आनें पर स्वयं ही मोबाइल से नंबर डायल कर रिश्तेदारों को फोन कर घटना के बारें में बताया।
कंडक्टर की सूचना पर मोबाइल स्वामी बस पर पहुंचा और कड़ेक्टर ने यात्री का मोबाइल वापस कर ईमानदारी की मिशाल कायम की। मोबाइल स्वामी ने बस कंडक्टर को 11 सौ रुपए का ईनाम देकर आभार जताया।
मोबाइल स्वामी तलहा ने बताया कि उनसे यह मोबाइल सऊदी अरब से डेढ़ लाख रुपए का मंगाया था ।