बसपा प्रत्याशी मनीष मोनू को मतदाताओं ने लड्डू और रसगुल्लो से तोला,दिया जीत का आर्शीवाद

हापुड़़।

बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी मनीष सिंह मोनू ने हापुड़ विधानसभा के शहरी क्षेत्र के मोहल्लो में लोगो से डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए अपने पक्ष वोट देने की अपील की।, वही मनीष सिंह मोनू को लड्डू और रसगुल्लो से भी तोला गया।

रविवार को मनीष सिंह मोनू ने शहरी क्षेत्र के मोहल्ले लज्जापुरी, बैंक कॉलोनी, अशोक विहार, अम्बेडकर नगर, छज्जुपुरा, आदर्श नगर कॉलोनी, दस्तोई रोड, शिवचरणपुरा, गुली, जगदीशपुरम, गंगापुरा, चैनपुरी, न्यू भण्डापट्टी, नवी करीम, कन्हैयापुरा आदि में लोगो से डोर टू डोर जनसम्पर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे।
वही लज्जापुरी में मनीष सिंह मोनू भैय्या लड्डूओ से और मोहल्ला कन्हैयापुरा में रसगुल्लो से तोला गया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्व समाज का वोट मुझे मिल रहा है और मुझे क्षेत्र की जनता पर पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार मेरे पिता धर्मपाल सिंह को अपना आशीर्वाद और मत देकर दो बार विधायक और चेयरमैन बनाया है अब फिर क्षेत्र की जनता मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजेगी, और विधायक चुनने के बाद जन समस्याओ समाधान किया जायेगा और क्षेत्र को नई उचाईयो पर ले जाया जायेगा इस दौरान क्षेत्र के लोलो ने मनीष सिंह का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Exit mobile version