News
बसपा नेता श्रीपाल ठेकेदार की पत्नी पुष्पा ने पालिकाध्यक्ष के लिए बसपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन, कार्यकत्ताओं ने किया स्वागत
हापुड़। हापुड़ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को बसपा नेता श्रीपाल ठेकेदार की पत्नी पुष्पा ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन से पूर्व बसपा कार्यकत्ताओं ने उनका स्वागत किया।
शुक्रवार को लज्जा पुरी निवासी व बसपा नेता श्रीपाल ठेकेदार की पत्नी पुष्पा ने बसपा से हापुड़ पालिकाध्यक्ष पद पर टिकिट मिलनें के बाद एस एस वी इंटर कालेज में बनें नामांकन स्थल पर जाकर नामांकन करते हुए अपना पर्चा दाखिल किया।
इस मौकें पर पूर्व सभासद अब्दुल मलिक, धर्मेन्द्र,वैघ वरूण शर्मा,बबलू त्यागी धनौरा वालें,नुकुल त्यागी एडवोकेट आदि मौजूद थे।
7 Comments