News
बर्तन व्यापारी के घर और फैक्ट्री पर जीएसटी की एसआईवी टीम,भारी टैक्स चोरी की आंशका, व्यापारियों में हड़कंप
हापुड़। गाजियाबाद से आई जीएसटी टीम ने हापुड़ के बर्तन व्यापारी संजीव जैन के घर व फैक्ट्री पर छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए । एक करोड़ की टैक्स चोरी की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
अलोक कॉलोनी निवासी संजीव जैन की मंगलम स्टेनलेस स्टील की धीरखेड़ा में फैक्ट्री है।
शनिवार सुबह गाजियाबाद की जीएसटी की एसआईवी टीम के बी दीपांकर के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने उनके आवास व धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री छापामार कार्रवाई की।
टीम ने दोनों जगह से कागज़ात, लैपटॉप, मोबाइल आदि कब्जे में ले लिए हैं और बोगस बिलों के आधार पर एक करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़नें का दावा किया है ।
13 Comments