बरसात से गिरी मकान की छत,बाल बाल बचा परिवा र
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
दो दिन से लगातार हो रही बरसात से हापुड़ के एक गांव में एक गरीब के मकान की छत अचानक गिर गई ,गनीमत रही कि पूरा परिवार बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार. हापुड़ के
ग्राम गिरधरपुर तुमरैल में लगातार तेज बारिश के कारण माया देवी के मकान की छत भर भराकर गिर पड़ी । गनीमत यह रही की उम्र समय वहां पर कोई परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था । छत गिरनें से पूरे परिवार का रो रोकर बुला हाल हैं।
नवनिर्वाचित गाय प्रधान आनन्दू प्रकाश ने बताया कि माया वाल्मीकी अपने छोटे-2 बच्चों के साथ इस मकान में रहती है करीब २ वर्ष पहले उनके पति का स्वर्गवास हो गया था।
ग्राम प्रधान आनन्द प्रकाश ने बताया कि वे शासन से पक्का मकान बनाने हेतू रिपोर्ट करेंगे । इस मौक पर सुनील शर्मा, सन्दीप दीक्षक शर्मा, राजेश शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
8 Comments