News
बरसाती मौसम के चलते समिति ने मौहल्लों में करवाया एंटी लार्वा स्प्रे
हापुड़। शिक्षक दिवस पर अपने गुरुओ से सीखी समाज सेवा को सार्थक बनाते हुए श्री नगर सुधार समिति द्वारा बरसात के बाद पनपने वाले डेंगू, मलेरिया व अन्य खरतनाक वाइरसो कि रोकथाम के लिए एंटी लार्वा स्प्रे कि शुरुवात करवाई ।
समिति सदस्य संदीप भटनागर, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, रजत, नितिन सिंह, प्यूष शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर अपने आस पास के एरिया को मच्छर मुक्त करवाया।
कार्यक्रम संजोयक राज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे इस अभियान का श्री गणेश किया।
9 Comments