बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा से की लूटपाट,विरोध करनें पर वृद्धा की ईंटों से पीट पीट कर हत्या
हापुड़़।
जनपद के थाना पिलखुवा क्षेत्र में बदमाशों ने एक घर में घुसकर अकेली वृद्ध महिला से लूटपाट की । महिला द्वारा विरोध करनें पर बदमाशों ने वृद्धा की ईंटों से पीट पीटकर हत्या कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव हिंडालपुर निवासी धर्मपाल गिरी की पत्नी लक्ष्मी देवी(70) घर में अकेली रहती थी। रविवार को बदमाशों ने घर में घुसकर महिला से लूटपाट की। लूट का विरोध करनें पर बदमाशों ने। महिला के सिर पर ईंटों से वार कर हत्या कर दी।
शाम को जब महिला के परिजन घर पहुंचे ,तो उन्हें खून से लथपथ महिला का शव पड़़ा मिला। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच पूछताछ कर शव पीएम को भेज दिया।
सीओ डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि तहरीर आनें पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेगी । पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
10 Comments