बच्चों को वितरित किए ओआरएस के पेकेट ,डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ओआरएस का घोल लें – डॉ. दीपशिखा

बच्चों को वितरित किए ओआरएस के पेकेट ,डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ओआरएस का घोल लें – डॉ. दीपशिखा
हापुड़। डॉ.दीपशिखा संस्थान ने
गर्मी के मौसम में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ओआरएस के पैकेट वितरित कर अभिभावकों को जागरूक किया।
हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित निदान नर्सिंग होम पर बुधवार को डॉ.दीपशिखा संस्थान ने बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए।
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. दीपशिखा ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी होने से डिहाइड्रेशन का खतरा सबसे अधिक है। इससे कई तरह की शारीरिक दिक्कतें हो सकती है।जिससे ओआरएस का घोल लें, बच्चों के साथ सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होता हैं ।
उन्होंने बताया कहा कि दस्त, उल्टी या अत्यधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस का सेवन हर हाल में करें। इससे शरीर में तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी नहीं होती है।
डॉ. अजय गोयल ने बच्चों में दस्त और उल्टी के दौरान तत्काल ओआरएस देने की बात कही। संस्थान ने बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए।