बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों व डाक्टर की हुई जूम मीटिंग ,दिए टिप्स
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए रविवार को अभिभावकों व डाक्टर की जूम मीटिंग हुई।जिससे सेहत सहित महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
रविवार की शाम अपने बच्चों की सेहत संबंधी जानकारी के नाम को शाम 6 बजे- 7 बजे तक नि:शुल्क ऑन लाइन ज़ूम मीटिंग करी गयी, जिसमेें सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की समस्याएं रखी । डॉक्टर मेजर मयंक दीक्षित (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर पराग शर्मा (फिजिशियन) व डॉक्टर अस्था यादव (डेंटिस्ट) ने भी अपना अपना परामर्श दिया, ज़ूम मीटिंग मे बच्चों मे ग्रोथ, मानसिक, शारारिक व सामाजिक विकास, संतुलित आहार आदि के विषय मे सभी डॉक्टर्स ने लोगो को जागरूक करा अगले रविवार को हड्डी रोग व दंत रोग संबंधित रोगो पर सभी डॉक्टर्स व आम जनता फिर से आमने सामने होंगे मीटिंग का संचालन मयंक सोलंकी व मुख्य व्यवस्थापक राज कुमार शर्मा रहे ।
3 Comments