बंद मकान में लाखों की चोरी,दुकानों के ताले ं तोड़ने का किया प्रयास
हापुड़(अमित मुन्ना/सोनू)।चोरों ने शनिवार देर रात एक मकान में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेवरात चोरी कर फरार हो गए। इसके अलावा उन्होंने दो दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया,परन्तु सफल ना हो सकें।
जानकारी के अनुसार थाना सिम्भावली क्षेत्र के हरोडा मोड़ मार्ग के निकट संजय का मकान हैं। पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था। शुक्रवार की रात्रि चोरो ने मकान के ताले तोडकर सेफ में रखी 80हजार की नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात कीमत दो लाख से अधिक चोरी करके ले गये।
पीड़ित सागर व उसकी मां नीशू ने पुलिस को बताया कि वह अपने मूल गांव लाडपुर जनपद बुलंदशहर के रहने वाले है। नीशू का पति संजय अलीगढ़ में रहकर नौकरी करता है।
हरौडा मोड़ के पास चोरो ने दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया । पुलिस की गाडी देख फरार हो गए।
सिंभावली थानाध्यक्ष राजीव बालियान का कहना है कि चोरी की घटना की जांच करते हुऐ चोरो की तलाश की जा रही है।
9 Comments