बंदरों के झुंड ने किया छत पर खड़ी छात्रा पर हमला, नीचे गिरकर हुई मौत

बंदरों के झुंड ने किया छत पर खड़ी छात्रा पर हमला, नीचे गिरकर हुई मौत
हापुड़।
जिलें में बंदरों के आंतकी के चलते धौलाना क्षेत्र में एक मकान की छत पर खड़ी छात्रा पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे डरकर छात्रा अंसतुलित होकर नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। बीए का सोमवार को पेपर होने के कारण वह कालेज जाने की तैयारी कर रही थी। घटना से घर में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के मोहल्ला कुरेशियान दिलशाद की बेटी गुलनाज (17) बीए की छात्रा थी। आज सोमवार को उसका पेपर था, जिसकी तैयारी करने वह घर की दूसरी मंजिल पर गई थी।
उसी समय बंदरों के झुंड ने छात्रा पर हमला कर दिया। जिससे डरकर छात्रा अंसतुलित होकर छत से नीचे गिर गई। परिजन आनन फानन में घायल छात्रा को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में मातम छा गया।