बंदरों और कुत्तों से परेशान बच्चों ने भेजा मुख्यमंत्री योगी को पत्र, निजात दिलाने की मांग

बंदरों और कुत्तों से परेशान बच्चों ने भेजा मुख्यमंत्री योगी को पत्र, निजात दिलाने की मांग
हापुड़(यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की पॉश कॉलोनी में कुत्तों व बंदरों के आंतकी से परेशान बच्चों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने हाथ से पत्र लिखकर भेजते हुए समस्या के समाधान की मांग की हैं।
नगर की श्रीनगर कालोनी निवासी वैभव गौतम के बच्चे व कक्षा चार का छात्र अव्यांश गौतम व आद्विक गौतम
ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने हाथ से लिखें पत्र में कहा कि उनकी कालोनी में बंदरों व कुत्तों का आंतक है,जिस कारण वे घर के बाहर व छत पर नहीं खेल पाते हैं,जिस कारण फिजिकल फिटनेस नहीं हो पाती हैं। आए दिन बंदर व कुत्तों को काट रहे हैं, जिसकी डर की वजह से वे बाहर नहीं निकल पाते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों ने मोबाइल पर खेलना छोड़ दिया है, परन्तु यहाँ आस-पास खेलने के लिए ना कोई पार्क है और ना कोई अन्य जगह है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से कुत्तों व बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।