फ्री पास की मांग को लेकर भाकियू ने नेशनल हाईवें -9 पर टोल टैक्स पर किया धरना-प्रदर्शन , टोलकर्मियों पर लगाया अभद्रता का आरोप

फ्री पास की मांग को लेकर भाकियू ने नेशनल हाईवें -9 पर टोल टैक्स पर किया धरना-प्रदर्शन , टोलकर्मियों पर लगाया अभद्रता का आरोप
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे -9 स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन बाबा के पदाधिकारियों ने फ्री पास की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया गया।
भारतीय किसान यूनियन बाबा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन सैफी ने बताया कि पहले संगठन की गाड़ियां मैसेज के जरिए टोल प्लाजा से निकलती थीं। लेकिन अब कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक मैसेज की जरूरत नहीं होगी। टोल पर नंबर संगठन की जरूरत के हिसाब से लगाए जाएंगे। जिला अध्यक्ष से ऊपर के पदाधिकारियों की गाड़ियां आईडी कार्ड से निकलेंगी। 15 किलोमीटर के दायरे के कार्यकर्ताओं को भी आईडी कार्ड से छूट मिलेगी।
संगठन ने चेतावनी दी कि अगर किसी कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी हुई तो वे प्रदर्शन करेंगे। हंगामे की सूचना पर सीओ अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराया।
इस दौरान इमरान वाहिद, नितिन जाटव, तरुण गोयल, अमीचंद, मनोज शर्मा और आर्यन त्यागी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।