फैशन हाउस का ताला तोड़कर हजारों का सामान व नगदी चोरी
हापुड़़।
कोतवाली क्षेत्र के गांव लाेदीपुर शोभन में चोरों ने एक रेडिमेट फैशन हाउस की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों कीमत के कपड़े, इंवेटर, बैटरा सहित हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकान स्वामी को घटना की सूचना सोमवार सुबह को दुकान पर पहुंचने के बाद हुई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना गढ़ के गांव निवासी निवासी मनोज मोरल ने बताया कि वह वह में रेडिमेड फैसन की दुकान करता है। रविवार रात को वह रोजमर्रा के भांति दुकान को बंद कर घर चला गया। सोमवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ था। पीड़ित ने दुकान का शटर खोल कर देखा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोर उसकी दुकान से करीब पांच हजार की नगदी और हजारों के कपड़े, इंवेटर, बैटरा आदि चोरी कर ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5 Comments