हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने ट्रांसफार्मर के पार्ट्स लूटने वालें गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 20 हजार नगदी व लाखों रूपए का तांबे का तार, ईको कार बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र स्थित ओरेन्द्र ग्रीन सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर व जिंदल के पास बिजलीधर के ट्रांसफार्मर से कॉपरापार्टस चोरी की घटना की गई थी।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि थाना पिलखुवा व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए चार बदमाशों बागपत निवासी शानू, गाजियाबाद निवासी प्यार मौहम्मद, मेरठ निवासी ताहिर व सुमित को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में तांबे की पत्ती, कॉपर के तार के 27 बण्डल, 20 हजार रुपये नकदी, एक मोबाल, तंमचा व घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद हुई है ।
उन्होंने कहा कि गिरफ्ताल बदमाश शातिर किस्म के विद्युत तार चोर हैं
Like this:
Like Loading...

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक फैक्ट्री में हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस नेट्रांसफार्मर के पार्ट्स लूटने वालें गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 20 हजार नगदी व लाखों रूपए का तांबे का तार,ईको कार बरामद किया है। जानकारी के अनुसार…
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)। थाना बाबूगढ पुलिस ने विद्युत तार व विधुत ट्रांसफार्मर के तार व क्वायार पत्ती चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में थाना बाबूगढ क्षेत्र से चोरी किया हुआ विधुत तार व विधुत ट्रांसफार्मर के…

हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान विद्युत तार चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न जनपदों से चोरी किया गया 9 बण्डल विद्युत तार, उपकरण, बुलेरो पिकअप बरामद किया है । जानकारी के अनुसार पिलखुवा पुलिस ने…
Deewan Global School Admission open संपर्क करे :7055651651
Follow Us