फैक्ट्री में लगी भीषण आग,मची भगदड़,लाखों का माल स्वाहा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र स्थित एक स्केप व कालीन फैक्टरियों में अचानक आग लग गई। आग लगनें से वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग से लाखों रूपये का सामान जलकर स्वाहा हो गया। लोगों की मदद से फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में एक स्कैप फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगता देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। कर्मचारियों ने आग को बुझाने की कोशिश की,परन्तु आग पर काबू ना पा सकें। स्कैप फैक्ट्री के बराबर में स्थित कालीन फैक्ट्री तक आग पहुंचनें पर सेकड़ों कालीन जल गए।
घटना के बाद मौकें पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने वहां पहुंचकर लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा हैं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा ने बताया कि स्कैप फैक्ट्री में रखें फ्री व एसी के कबाड़ में आग लगनें से सामान जल गया और बराबर में स्थित कालीन फैक्ट्री में रखें कालीन जलकर स्वाहा हो गए। मामलें की जांच की जा रही हैं। हादसें में कोई हताहत नही हुआ हैं। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा हैं।
9 Comments