फैक्ट्री का लेंटर गिरने से मजदूर की मौत,मचा हड़कंप
,हापुड़।
धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित एक फैक्ट्री परिसर में लेंटर भरभरा कर गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जिससे मजदूरों में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी स्थित फेस 3 निकट सुख फैक्ट्री परिसर मे लेंटर डल रहा था। जो रविवार को ठेकेदार की लापरवाही के कारण भरभराकर गिर गया और लेंटर गिरने एक मजदूर की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक मजदूर जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी में गांव मिसलगढ़ी निवासी महेश पुत्र महेंद्र सिंह करीब 28 वर्ष है। मजदूर की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया और हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार ने देर शाम तक इस संबंध में थाने में तहरीर नहीं दी ।
सीओ वरुण मिश्रा ने बतायाकि लेंटर गिरने से मजदूर होने की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
5 Comments