फेसबुक पर हुआ प्यार,कर ली लव मैरिज,अब आपस में टकराव, मामला पहुंचा थाने
हापुड़। गाजियाबाद की एक युवती को फेसबुक पर गढ़ निवासी एक युवक से मौहब्बत हो गई,जिसके चलते लव मैरिज के बाद दोनों के बीच कलह होनें से मामला थानें जा पहुंचा। पुलिस दंपत्ति के बीच सुलह करवाने की कोशिश कर रही है।
गढ़ के मोहल्ला निवासी एक युवक की करीब सवा साल पूर्व गाजियाबाद निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। वह दोस्ती दोनों के प्यार में बदल गई। जिसके चलते दोनों ने अपने-अपने परिजनों की बिना मर्जी ही एक दूसरे से शादी कर ली। प्रेम विवाह होने के बाद दोनों के बीच सवा साल तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच टकराव शुरू हो गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामला पारिवारिक है। दोनों के बीच समझौते का प्रयास किया जा रहा है।