फेसबुक पर युवती ने दोस्ती कर इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 लाख रुपए की ठगी
हापुड़।
एक युवती ने पहले तो युवक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जब युवक ने यह एक्सपेक्ट कर ली, तो उसे जल्द ही धनवान बनाने का झांसा देकर उससे करीब 50 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट करा लिए। रकम वापस नहीं मिलने पर पीड़ित युवक को ठगी का पता लगा। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव निजामपुर के रहने वाले संकित भड़ाना ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को उसके फेसबुक आइडी पर मोनिशा शेट्टी के नाम से एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे युवक ने एक्सपेक्ट कर लिया। युवती ने अपने आप को इन्वेस्टर एडवाइजर बताया था। इसके बाद युवती ने उसे एक लिंक भेजा। इस लिंक पर युवती ने उससे एकाउंट बनाने के लिए कहा था। युवती की बातों में आकर उसने एकाउंट बना लिया।
27 दिसंबर 2023 को उसने पहली बार दस हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया। 28 दिसंबर को उसे प्रोफिट के आधार पर 22 हजार रुपए प्राप्त हो गए। 29 दिसंबर को युवती ने उससे फिर से 30 हजार रुपए इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा। लेकिन युक्ति ने उसे यह धनराशि कम होने की बात कहते हुए, अधिक रुपये इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा था। युवती की बातों में आकर वह करीब 50 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। उसका आरोप है कि 01 फरवरी 2024 को युवती ने फिर से एक लिंक उसे भेजा। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके द्वारा बनाए गए खाते की पूरी जानकारी सामने आ गई। इसके अलावा इस लिंक के साथ एक नंबर भी आया। जिस पर उसने सिर्फ चैट की। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाली युवती ने उसके साथ 50 लाख रुपए की ठगी की है।