फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन,एसपी ने झंड़ी दिखाकर किया रवाना,फिट इंडिया की डोज, आधा घंटा रोज की दिलवाई प्रतिज्ञा
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
देश की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया स्वतंत्रता दौड 02 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए समाज के नए निर्माण में योगदान देने के लिए आगे आने का आव्हान किया।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ दीपक भूकर ने सभी युवाओं को स्वतंत्रता अक्षुण्ण रखने एवं फिट रहने के लिए फिट इंडिया की डोज, आधा घंटा रोज की प्रतिज्ञा कराई, इसके उपरांत युवाओं ने मिशन स्कूल, गांधी आश्रम, आवास विकास रेलवे स्टेशन रोड, असौडा रोड होते हुए सिंचाई विभाग के गैस्ट हाउस में स्वतंत्रता दौड का समापन हुआ,
स्वतंत्रता दौड के समापन . कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर ने युवाओं से कहा कि वो शरीर को फिट रखने के लिए रोज एक्सरसाइज करें और देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें
. विशिष्ट अतिथि श्री अंकुर बाना संयोजक, रोटरी क्लब द्वारा युवाओं को सम्बोधित किया गया इस अवसर पर भी श्री बाना ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में माननीय प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है इससे युवा पीढ़ी को देश की आजादी के लिए शहीद होने वाले बलिदानियों के विषय में जानकारी हो रही है यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है उन्होंने कहा कि युवाओं को समाज में एकजुट रखने के लिए काम करने की आवश्यकता है जो नेहरू युवा केन्द्र वखूवी कर रहा है, जिससे कि देश और समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर रह सके. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को उत्कृष्ट बताते हुए युवाओं से कहा कि आपदा काल में युवा समाज में अपना योगदान दें, तथा उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं व्दारा अच्छा कार्य किया पर किया जा रहा है, नेहरू युवा केन्द्र के युवा बहुत ही अनुशासित और सामाजिक होते हैं,
जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि जनपद में 75 युवा मण्डलों में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन कराया जा चुका है, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र हापुड़ के लेखा एवं कार्यक्रम समन्वयक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों के युवा प्रतिभागिता कर रहे हैं, नेहरू युवा केन्द्र के युवा हमेशा सामाजिक और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. इसके बाद उन्होंने देश भक्ति की कविता “एक नालायक बेटे ने अपनी सीधी सादी माँ से कहा” सुना कर गदगद कर दिया, इस अवसर पर पिलखुवा से आयी युवा कवियत्री क्षमा पंडित ने भी देश भक्ति की रचना . पढकर खूब वाहवाही लूटी, एन सीसी की सीनियर अंडर आफीसर अक्षी त्यागी ने भी काव्य पाठ किया. अंत में नेहरू युवा केन्द्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया,
कार्यक्रम के संयोजन में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कुमारी रेनू, श्री गौरव कुमार शर्मा, श्रीमती ममता चौहान, एवं देववृत चौहान के अलावा युवा मंडल अध्यक्ष खेड़ा सौरभ तोमर, एनसीसी की अंडर आफीसर मानषी त्यागी एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शशि शर्मा रोटरी क्लब के सचिव श्री धनेश जैन, श्री युद्धवीर सिंह एनसीसी लैफ्टीनेंट प्रियंका शर्मा, ज्योति सोनी, गीतिका पाल, हिमांशी चौधरी, तनू सेन, गौरव तौमर, अर्जुन, अंकित तोमर, अभय प्रताप, दीपिका शर्मा, रोहन भाटी, पवनेश, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा, फ्रीडम दौड में 110 युवाओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र टी-शर्ट, एवं कैप, वितरण की गई, कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया.।
8 Comments