फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हापुड़। गढ़ के गाँव मे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला जिसकी सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर महिला के ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव नया गांव इनारतपुर निवासी शीला ( 26) सोमवार रात अपने बच्चों के साथ घर के बाहर खाट पर सो रही थी, जबकि उसकी सास एक बच्चे के साथ अंदर हो रही थी। मंगलवार सुबह महिला का शव फंदे पर लटका मिला। जिससे परिवार में हंगामा मच गया।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मृतका के पति लोकेश की एक माह पहले ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी । उधर मायकेवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

Exit mobile version