फ़र्जी डीएय,आंधार कार्ड बनानें वालें गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, फर्जी प्रमाण पत्र,मोहरें व नगदी बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/img-20240419-wa00521969860862626219833.jpg?resize=780%2C440&ssl=1)
हापुड़ (रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने फर्जी डीएल,आधार, जन्मप्रमाण आदि बनानें वालें गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जी प्रमाण पत्र,मोहरें व नगदी बरामद की।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान दौ जालसाजों सलीम निवासी ग्राम भाड़ेपुर थाना मवाना जनपद मेरठ व प्रदीप चौहान निवासी गाजियाबाद को एआरटीओ कार्यालय के पास मेरठ रोड से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 39 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र एवं चार फर्जी आधार कार्ड तथा दो मोबाइल फोन एवं 1710 रुपये बरामद किये गये ।
पूछताछ पर जालसाजों ने बताया कि हम लोग जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के आधार पर फर्जी डीएल व फर्जी पासपोर्ट बनाने का कार्य करते हैं। शहजाद निवासी मेरठ अवैध ड्राइविंग लाइसेस बनाने में मदद करता है।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-18-32-06_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E27441325430226819035.jpg?resize=300%2C229&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/04/screenshot_2024-03-31-15-15-44-75_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E28361086046323522381.jpg?resize=300%2C179&ssl=1)