फ़रवरी में यात्रियों को सफर करने के लिए झेलनी पड़ेगी मुसीबतें, मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच रहेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
फ़रवरी में यात्रियों को सफर करने के लिए झेलनी पड़ेगी मुसीबतें, मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच रहेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
हापुड़। मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच रेल लाइन नवीनीकरण के लिए फरवरी माह में अलग अलग तारीखों में ब्लॉक रहेगा। ब्लाक के दौरान हापुड़ होकर जाने वाली तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
कोहरे के कारण ट्रेनों की चाल पहले ही बिगड़ी हुई है। अब ट्रैक के नवीनीकरण के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में अवध असम एक्सप्रेस को छह, 12 और बीस फरवरी को लालगढ़ से चार घंटे की देरी से चलाया जाएगा। बरेली दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेक को सात और 13 फरवरी को बरेली से डेढ़ घंटे, आनंद विहार रक्सौल एक्सप्रेस को 18 फरवरी को आनंद विहार से डेढ़ घंटे की देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा विभाग ने यात्रियों को समय सारणी देखकर ही ट्रेनों में सफर करने की एडवाइजरी दी है।