फसल का बीमा ना करवाना हो,तो 24 जुलाई तक बैंक में दें लिखित सूचना-कृषि विभाग
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उपकृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ वर्ष 2021-22 की फसल धान एवं मक्का की फसलो को बीमा कराने हेतु अन्तिम दिनांक 31.07.2021 तक हैं, यदि किसान भाई अपनी फसल का बीमा नहीं कराना चाहते है तो वह अन्तिम तिथि से एक सप्ताह पूर्व दिनांक 24.07.2021 तक अपने सम्बन्धित बैंक शाखा जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ हैं फसल बीमा प्रीमियम नही कटवाने के लिए शाखा प्रबन्धक को लिखित रूप से अवगत कराना हैं क्योकि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक कर दी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसान बैंक शाखा को समयान्तर्गत (दिनांक 24.07.2021 तक) लिखित रूप से प्रीमियम नहीं कटवाने के सम्बन्ध में अवगत कराते है तो बैंक शाखा द्वारा स्वतः ही आपकी अधिसूचित फसल का फसल बीमा प्रीमियम काट कर सम्बन्धित फसल बीमा कम्पनी को भुगतान किया जायेगा । फसल बीमा प्रीमियम एवं योजनान्तर्गत देय सुविधा का विवरण निम्न प्रकार हैं ।
2 Comments