फर्स्ट इंटर स्कूल कार्निवाल मीट 2023 में डीपीएस प्ले स्कूल के बच्चों ने दिखाएं जलवें, प्रतियोगिताओं में जीते पुरुस्कार – पूजा अग्रवाल
हापुड़। फर्स्ट इंटर स्कूल कार्निवाल मीट 2023 जो फ्यूल्ज़ स्पोर्टस इवेंट मैनेजमेंट (FSIM) द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ बिहार में आयोजित किया गया।
डी० पीएस प्ले स्कूल, हापुड़ के 30 खिलाड़ियों की टीम ने इस मीट में हिस्सा लिया। इसके अर्न्तर्गत 50 मी. फ्लैट रेस, 25 मी.. : फ्लैट रेस एवं भो बाल, ब्रोड जम्प → एवं थ्रो बाल इंवट आयोजित किए गए। इस मीट में विभिन्न स्कूलों के बच्चो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
डी० पी० एस प्ले स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी विजय पताका का परचम लहराया तनिष्का, अविक, माधव, / इस मीट में राधिका ने 25 मी० फ्लैट रेस, अराध्या ने 50 मी० रेस, मेहुल, विधि ने थ्री बाल में मैडल जीते। 3 सिल्वर एवं २ कास्य पदक जीतकर 3 गोल्डन, २ कास्य पदक जीतकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने खिलाड़ियों को उनके प्रभावपूर्ण प्रदर्शन की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कनिका दुआ, विना मेहंदीरत्ता एवं जितेन्द्र का योगदान सराहनीय रहा।
12 Comments