फर्टीलाईजर कम्पनी की एजेंसी देने के नाम पर किसान से की 2.24 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

फर्टीलाईजर कम्पनी की एजेंसी देने के नाम पर किसान से की 2.24 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
हापुड़ निवासी एक किसान से
फर्टीलाईजर कम्पनी की एजेंसी देने के नाम पर दो ठगों ने 2.24 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव श्यामपूर जट् निवासी आर्यक सरावत गांव में खेती करते हैं।
पीड़ित ने बताया कि 8 मार्च 2025 के दिन दो व्यक्ति रमाकान्त यादव व अनूप यादव
एच ए टेच फर्टीलाइजर कम्पनी का प्रतिनिधि बनकर उनके पास आए और उन्हें गांव में एजेंसी देने की बात कही।
पीड़ित किसान ने बताया कि आरोपियों ने बहला फुसलाकर हमसे 2.44 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लेकर चले गए और बाद में उन्होंने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने थाने में तहरीर दी।
थाना साइबर के प्रभारी निरीक्षक नाजिर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।