फर्जी तरीके से चालान भुगतान करने का आरोपी गिरफ्तार ,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए चालान को
फर्जी तरीके से भुगतान करके फर्जी रसीद तैयार करने पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी है।जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के गांव काजमपुर देवली निवासी मशरूफ की कार का 12 अक्टूबर को चालान हुआ था। उसका चालान हापुड़ कोर्ट में चला गया। 20 अक्टूबर को वह कोर्ट पहुंचा। जहां उसकी मुलाकात रितिन गौड़ से हुई। इस बीच रितीन ने खुद को वकील बताते हुए मामले का निस्तारण कराने के लिए कहा।
जिसके नाम पर उससे 1350 रुपए ले लिए। लेकिन चालान का भुगतान नहीं हुआ। इसी बीच आरोपी ने एक फर्जी रसीद तैयार कर चालान के निस्तारण की बात कही। जिस पर वह रसीद लेकर ट्रैफिक कार्यालय पहुंचा। जहां उसे फर्जी रसीद की जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अफसर से की। जहां पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी रितिन को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर पूछताछ की जा रही हैं।
6 Comments