फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षक बनी दो महिला शिक्षिकाओं पर रिपोर्ट दर्ज, मचा हड़कंप
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद में फर्जी डिग्री के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्य करनें वाली दो महिला शिक्षिकाओं के विरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। जिससे हड़कंप मचा हुआ हैं।जानकारी के अनुसार हापुड़ बेसिक शिक्षा विभाग के पिलखुवा क्षेत्र के अचपलगढ़ी में स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका नीलम कुमारी तथा लाखन स्थित प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका बबीता की डिग्री फर्जी है।
उल्लेखनीय हैं कि आगरा के डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से प्रदेश के कई छात्र छात्राओं ने बीएड किया था,जिसमें कई स्टूडेंट्स की सरकारी नौकरी के दौरान काफी लोगों की डिग्री फर्जी पाई गई थी,जिसमे हापुड़ बेसिक विभाग की दो शिक्षिकाएं भी शामिल थी। धौलाना खंड़ शिक्षा अधिकारी मुंशीलाल पटेल ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र की भी दोनों शिक्षिकाओं की डिग्री फर्जी पाई थी,जिनको बर्खास्त कर दिया गया था। मामलें में पिलखुवा थाना में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।