प्लॉट दिलाने के नाम प्रोपर्टी डीलर पर रिटायर्ड बैंककर्मी से 73 लाख रूपए हड़पनें का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक रिटायर्ड बैंक मैनेजर ने प्लाट दिलवानें के नाम पर एक प्रोपर्टी डीलर पर 73 लाख रुपए हड़पने व वापस मांगनें पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी व रिटायर्ड बैंक मैनेजर राजेश कुमार तेवतिया ने एक प्लाट खरीदने को लेकर जरोठी रोड गीता कॉलोनी निवासी व प्रोपर्टी डीलर वरुण कौशिक से बात हुई थी। वरुण ने उन्हें जरोठी रोड पर एक प्लॉट का सौदा पक्का होनें पर उसे छह लाख रुपये एडवांस दे दिए थे।
आरोपी ने प्लॉट का फर्जी समझौता पत्र तैयार कराया आरोपी ने प्लॉट का फर्जी समझौता पत्र तैयार कर दिया था। जबकि प्लाट के मालिक संजीव गर्ग का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। इसके बाद भी आरोपी ने कुछ और प्लाट दिलाने के नाम पर उससे करीब 73 लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित ने बताया कि रूपयें वापस मांगनें पर आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एसपी अभिषेक वर्मा से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
6 Comments