प्लाट पर पहुंचे बीजेपी नेता सहित तीन लोगों को दबंगों द्वारा बंधक बनाकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप, भाजपाइयों ने घेरा थाना
प्लाट पर पहुंचे बीजेपी नेता सहित तीन लोगों को दबंगों द्वारा बंधक बनाकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप, भाजपाइयों ने घेरा थाना
, हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में शनिवार शाम दंबगों द्वारा हुई कहासुनी के बाद बीजेपी नेता के भाई सहित तीन लोगों बंधक बनाकर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए थानें पर भाजपाईयों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत तोमर ने बताया कि धौलाना -ककराना मार्ग पर पैट्रोल पंप के पीछे उनके रिश्तेदार एख फैक्ट्री का निर्माण कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री से सटी भूमि के पास दंबग भूमाफिया व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति
का फार्म हाउस है। पिलखुवा मोहन नगर निवासी रक्षित राघव ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार वीरेश तोमर के साथ अपनी फैक्ट्री पर पहुंचे तो दंबग अपने बेटे और दर्जन भर से अधिक लड़कों के साथ वहां फार्म हाउस पर पहले से मौजूद था। हथियारों से लैस दंबग ने रक्षित राघव और भाजपा नेता अजीत तोमर के भाई वीरेश तोमर को अपने फार्म हाउस पर बंधक बनाकर कर उनके मोबाइल फोन छीन लिए और धमकी दी यदि यहां काम काज करना है तो दस लाख रुपए देने होंगे। विरोध करने पर दोनों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की गई। इसी दौरान धौलाना निवासी डॉ तैय्यब भी अपनी जमीन की पैमाइश कराने को लेकर लेखपाल के साथ खेत पर पहुंचे तो दबंगों ने लेखपाल को धमकाया और डॉ तैय्यब को भी फार्म हाउस पर बंधक बना कर मोबाइल फोन रखवा दिए गए।
बंधक बनाने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख निशांत सिसौदिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मिंटू चौहान,अजीत तोमर, मंडल महामंत्री अभिषेक तोमर, ब्रजेश राघव, प्रेमपाल सिसौदिया, पूर्व प्रधान इदरीस मलिक समेत अन्य पुलिस लेकर फ़ार्म हाउस पहुंचे तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति अपने बेटे और साथियों को लेकर मौके से चला गया। इस संबंध में पुलिस ने उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया है। पीड़ित रक्षित राघव व डॉ तैय्यब ने आरोपी, उसके बेटे और साथियों के खिलाफ तहरीर दी है।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।