प्लाईवुड व्यापारी लूटकांड का खुलासा होनें पर व्यापारियों ने एसपी सहित पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
हापुड़। हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में शनिवार को हापुड़ के चैम्बर ऑफ कॉमर्स में प्लाईवुड व्यापारी लूटकांड के खुलासे व माल बरामदगी को लेकर व्यापारियों ने एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों का फूलमालाओं से अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के कृष्णा गली के बाहर तीन मार्च को लुटेरों ने देवेश गुलाटी के घर में घुसकर व्यापारी की मां पुष्पा व न्यूजीलैंड के आई बहन मिनाक्षी व नौकरानी रेना का तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लूट की थी। पुलिस ने मामलें का खुलासा करते हुए दो बदमाशों मेरठ के नौचंदी के जैदी फार्म का अरशद, लिसाड़ी गेट के फातिम गार्डन निवासी जावेद उर्फ कबरा को गिरफ्तार किया था।
सम्मान समारोह में एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि वे हापुड़ के व्यापारियों द्वारा दिए गए सम्मान से अभिभूत हैं। व्यापारियों व जनपद की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। व्यापारियों
का किसी भी हालत में उत्पीड़न नहीं होनें दिया जायेगा ।
शनिवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी मुकेश मिश्र,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया, थाना प्रभारी संजय पांडे, सहित अन्य पुलिसकर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर व्यापारी नेता मनीष गर्ग नीटू,अमन गुप्ता, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें,हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी, कपिल एसएम, संजय कृपाल, संजय गर्ग, प्रमोद गर्ग,दीपक गोयल ,अशोक छारिया , दीपांशु गर्ग, व्यापारी नेता संजय अग्रवाल, विवेक गर्ग अशोक बबली, गोविंद अग्रवाल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी,अमित शर्मा टोनी ,प्रवीण सेठी, संजय डाबर, सुमित कंसल ,राजीव गर्ग ,सोनू बंसल आदि व्यापारी मौजूद थे।
7 Comments