प्रोपर्टी को लेकर एक व्यक्ति पर चलाई गोली,बाल बाल बचा,पांच पर एफआईआर दर्ज,सीसीटीवी कैमरें में घटना हुई कैद
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक प्रोपर्टी को लेकर एक व्यक्ति पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया ,जिसमें पीड़ित बाल बाल बच गया। पुलिस ने पांच आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित हाजी मुस्तफा ने बताया कि कुछ समय पहले उसके पुत्र इमरान ने मोहल्ला करीमपुरा के रहने अजीम और नदीम से कुछ रूपये उधार लिए थे। इसकी ऐवज में पुत्र ने अपना मकान को दोनों के पास गिरवी रखा था। काफी समय तक पुत्र इन दोनों को ब्याज की रकम प्रतिमाह देता रहा। कुछ समय पहले पुत्र ने आरोपितों के रुपये वापस कर दिए। इसके बाद भी आरोपितोें ने मकान के संबंध में किए गए इकरानामे को खत्म नहीं कराया। काफी समय से पुत्र लगातार आरोपितों से इकरारनामा खत्म कराने का आग्रह करता आ रहा था।
मंगलवार शाम पीड़ित बुलंदशहर रोड स्थित शामिया गार्डन में बने अपने मकान को देखने के लिए गया ता। इस दौरान मोहल्ला करीमपुरा के रहने वाले अजीम, नदीम, अल्ताफ, आकिल और आसिफ उर्फ बिट्टू ने पीड़ित को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने पिस्टल से पीड़ित पर गोली चलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। इस दौरान पीड़ित का पुत्र इमरान अपने दोस्त सरफराज के साथ मौके पर पहुंच गया। जिन्हें देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 Comments