News
प्रेमी युगल ने शादी कर जताई आनर किलिंग की आशंका
हापुड़़।
नगर से दो माह पूर्व फरार प्रेमी-युगल ने शादी कर ली। प्रेमी-युगल ने ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक कोप्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
गढ़ के एक मोहल्ले से दो माह पूर्व एक प्रेमी-युगल फरार हो गया था। जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली। प्रेमी युगल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। पत्र में उन्होंने बताया कि प्रेमी-युगल बालिग है, जिन्होंने न्यायालय में शादी कर ली। प्रेमिका व प्रेमी ने अपने परिजनों से ऑनर किलिंग का खतरा जताया है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने की आदेश दिए है।
6 Comments