प्रेमजाल में फंसाकर व शादी का झांसा दे महिला ने लगाया रेप का आरोप
हापुड़।गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
महिला ने बताया कि वह नोएडा में एक फैक्टरी में काम करती थी, जहां पर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का आना-जाना था। आरोपी ने षड्यंत्र के तहत उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जिसके बाद आरोपी उसको शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने गांव ले आया। गांव में आरोपी ने लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। वहीं काम के दौरान उसके द्वारा खरीदी गए सोने-चांदी के गहने और दो लाख रुपये की नकदी भी हड़प ली। वहीं शादी का दबाव बनाने पर आरोपी और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।