प्रेमजाल में फंसाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद किया निकाह,गर्भपात न कराने पर पीटकर घर से निकाला
प्रेमजाल में फंसाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद किया निकाह,गर्भपात न कराने पर पीटकर घर से निकाला
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र निवासी एक युवती को एक परिचित ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और गर्भवती होने पर निकाह कर लिया। पत्नी द्वारा गर्भपात ना करवाने से क्षुब्ध पति ने पीटकर घर से निकाल दिया। न्यायालय के आदेश पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पीड़िता ने बताया कि वह मोहल्ला निवासी युवक को एक वर्ष से जानती है। आरोपी उससे निकाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर उसने आरोपी को इसकी जानकारी दी। इस पर आरोपी ने गाजियाबाद ले जाकर उससे निकाह कर लिया। इसके बाद आरोपी ने कई बार गर्भपात कराने का प्रयास भी किया। जिस पर उसने गर्भपात कराने से साफ इन्कार कर दिया। इसके बाद बाद आरोपी पति, ससुर व सास ने पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया। उसने कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह न्यायालय की शरण में पहुंची।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पति समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।