News
प्रीत विहार में निर्माणाधीन मकान की सीढ़ियों पर मिला मजदूर का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित एक निर्माणाधीन मकान के जीनें में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रीत विहार में अमरोहा निवासी
अवरीश (40) मकान बनानें में मजदूरी करता था। आज सुबह प्रीत विहार स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के जीनें की सीढ़ियों पर संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर का शव पड़ा हुआ था। अन्य मजदूरों ने पुलिस को मामलें की सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी। उधर परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
8 Comments