fbpx
News

प्राधिकरण पर चल रहा धरना समाप्त, मुख्यमंत्री से समाधान करवानें का मिला आश्वासन


हापुड़(अमित मुन्ना)।
भवन बचाओं समिति ने विधायक के आश्वासन कि मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के समाधान करवाया जायेगा के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया।

भवन बचाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित कुमार ने वीसी को दिए पत्र में कहा कि प्राधिकरण की आनन्द विहार आवासीय योजना हेतु अधिग्रहित किये गये योजना से पूर्व में ही बने हुए भवनों को गलत तरीके से अधिग्रहित किये जाने के विरोध में दिनांक 12.08.2021 से व्यापारी नूतन त्यागी निवासी चमरी प्राधिकरण के गेट पर धरने पर बैठा हुआ है। भवन बचाओं संघर्ष समिति इस धरने का समर्थन करती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों व दिनांक 28.02.2018 को अपर मुख्य सचिव, आवास, लखनऊ व दिनांक 15.03.2021 को मुख्य सचिव आवास, लखनऊ में आहुत बैठक में जिसमें प्राधिकरण के अधिकारी व भवन बचाओं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के मध्य वार्ता हुई थी। इसके विपरीत प्राधिकरण बोर्ड द्वारा लिये गये निर्णयों पर पुनः विचार करें, जिसमें बाह्य शुल्क / डवलपमेन्ट चार्ज लेकर समायोजित करें जिससे हजारों परिवारों की रोजी रोटी सुचारू रूप से चल सके व कोई भी व्यापारी आमरण अनशन व आत्मदाह की घोषणा न करें।
धरनें को विधायक सदर के मुख्यमंत्री से समस्या के निकराण कराने के आश्वासन पर समाप्त किया जाता है।

Show More

2 Comments

  1. Pingback: 토렌트 다운

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page