प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण

प्राधिकरण ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण

हापुड़। अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग और नक्शे के बिना किए हुए निर्माण पर एचपीडीए का बुलडोजर चलने से क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलरों में हडकंप मच गया।

सिंभावली क्षेत्र में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग में नक्श के बिना निर्माण कार्य कराने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। जिस पर बुधवार को कार्रवाई हुई तो प्रॉपर्टी डीलरों में हडकंप मचने के साथ ही उनके होश उड़ गए। एचपीडीए की टीम ने प्रवर्तन प्रभारी अमरीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गांव बक्सर के अलग अलग स्थानों समेत हरोड़ा रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रहीं कालोनियों पर बुलडोजर
चलाकर उन्हें बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए टीम ने बैठ मोड़ पर फुरकान के पांच हजार मीटर, महमूद खां वैठ मोड़ बक्सर में चार हजार मीटर, वैठ मोड़ बक्सर पर मोहम्मद असलम के तीन हजार मीटर, बक्सर में पीएसी के निकट शिवकुमार की पांच हजार मीटर, मोहम्मदपुर खुड़लिया में हरेंद्र सिंह की दस हजार वर्ग मीटर भूमि में की जा रही अवैध प्लाटिंग को धव्सत करने की कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से हो रही प्लाटिंग के साथ ही नक्शे के बिना किए हुए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। परंतु अगर इसके बाद भी नक्शे पास नहीं कराए गए तो अगली बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवर अभियंता पीयूष जैन, देशपाल सिंह समेत प्रर्वतन टीम भी मौजूद रही

Exit mobile version