प्राधिकरण ने चलाया योगी बुल्डोजर,55 हजार वर्ग मीटर अवैध कालोनी की ध्वस्त, मचा हड़कंप
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
जनपद में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 55 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग पर योगी बुल्डोजर चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। जिससे हड़कंप मच गया ।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना गढ़ पुलिस के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरूद्ध 7 प्रकरणों मे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में हाजी फुरकान पुत्र युनुस व सुभाषचन्द त्यागी द्वारा दस्तोई रोड पर लगभग 15200 वर्ग मी० पर की गयी अवैध प्लाटिंग सुधीर त्यागी द्वारा खसरा संख्या-251 ग्राम जसरूपनगर हापुड़ पर लगभग 1250 वर्ग मीरा में की गयी अवैध प्लाटिंग मुकेश त्यागी व हुकम सिंह द्वारा खसरा संख्या 51 ग्राम असीडा दस्तोई रोड पर 6000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, पुरकान अली द्वारा जसरूपनगर, बिजलीघर के पास दस्तोई रोड, हापुड़ पर लगभग 5000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग राकेश त्यागी द्वारा जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, बिजलीघर के पीछे लगभग 13000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग सतीश चन्द त्यागी द्वारा ग्राम जसरूपनगर, मोदीनगर रोड, हापुड़ पर लगभग 4000 वर्ग मीठ में की गयी गयी अवैध प्लाटिंग एवं कुलदीप द्वारा दस्तोई रोड पर लगभग 11000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में सहायक अभियन्ता टी०के० जैन, अवर अभियन्ता पीयूष जैन एवं राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे ।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं हे विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
8 Comments