News
प्राधिकरण के बुल्डोजर ने ध्वस्त की 15 हजार वर्ग मीटर की अवैध प्लाटिंग ,मचा हड़कंप
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने बुधवार को हापुड़ और पिलखुवा में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान हापुड़ में तीन और पिलखुवा में चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने दस्तोई रोड हापुड़ में राशिद अली अली की पांच हजार, अब्दुल्लापुर-बंसतपुर में राजेश दास व रविन्द्र दास की 3200 और गोयना में देवेन्द्र कुमार की पांच हजार वर्ग मीटर में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं पिलखुवा के सिखेड़ा रोड पर पवन गुर्जर व विरेन्द्र द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर, खेड़ा में लाला परमानंद व ब्रजेश द्वारा 3800 वर्ग मीटर पर कार्रवाई की।