प्राधिकरण के बुल्डोजर ने जमकर की तोड़फोड़,40 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त,पांच दुकानें सील
हापुड़ ।
हापुड़ विकास क्षेत्र के बाबूगढ प्रदीप कुमार सिंह, सचिव एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में पी0के0 शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता / सक्षम अधिकारी, एच०पी०डी०ए० के नेतृत्व में पुलिस बल के सहायोग से 3 प्रकरण में ध्वस्तीकरण एवं 2 प्रकरणों में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में हरीश कुमार चौधरी शाहिद, नदीम द्वारा ग्राम शाहपुर जट्ट एन0एच0-9, बाबूगढ़ पर लगभग 12000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग सुन्दरपाल अनिल वर्मा द्वारा नये एन0एच0-09 से दक्षिण स्थित ग्राम बछलौता में पेट्रोल पम्प से लगभग 400 मीटर पश्चिम मे सड़क के उत्तर तरफ लगभग 13000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, श्री रविन्द्र सिंह चौधरी द्वारा बाबूगढ़ बछलौता रोड़ पर खसरा नं0 77 / 2 पर लगभग 15000 वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इसके अतिरिक्त जगवीर द्वारा ग्राम बछलौता निकट एच०पी० पेट्रोल पम्प, बाबूगढ में निर्मित पाँच दुकान तथा मोहम्मद इन्तजार पुत्र अली रियाज द्वारा गढ रोड, बाबूगढ़ थाने के निकट अवैध रूप से निर्मित टीन शेड के निर्माण को सील किये जाने की कार्यवाही की गयी।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी०के० जैन, अवर अभियन्ता नीरज शर्मा व अंगद सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे सचिव, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
6 Comments