प्राधिकरण की मनमानी के विरोध में भवन बचाओं समिति का धरना,कांग्रेस व लोकदल ने दिया समर्थन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
लम्बे समय से प्राधिकरण की मनमानी व एक तरफा कार्यवाही से अपनें भवनों को बचानें के लिए संघर्ष कर रही भवन बचाओं समिति के सदस्यों को शनिवार को कांग्रेस व लोकदल ने अपना समर्थन देते हुए उसके साथ खड़ें रहना का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार प्राधिकरण से अपने भवनों को बचानें के लिए भवन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित छावनी वालों की अगुवाई में चल रहे धरनें को कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह व लोकदल युवा के जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने साथियों सहित धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया कि व्यापारियों की यह मांग लगभग 2005 से चल रही है ।एचपीडीए के गठन से पहले ही व्यापारियों के प्रतिष्ठान संपूर्ण भूमि पर एस0 एस0 वी0 कॉलेज से लेकर बालाजी मंदिर, दिल्ली रोड, हापुड तक मेन रोड पर बने हुए हैं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हापुड़ विकास प्राधिकरण नहीं कर रहा है, जिससे व्यापार कर रहे व्यपारियो के लिए भूखे रहने की व्यवस्था प्रधिकरण कर रहा है।
गजराज सिंह ने बताया कि पूर्व में विधायक रहे हुए अखिलेश सरकार में भी व्यपारियो को साथ लेकर उन्होंने प्रमुख सचिव आवास से लखनऊ मिलकर इस समस्या के समाधान के लिए आदेश कराया था जिस पर प्रमुख सचिव आवास महोदय व मुख्यमंत्री जी ने समस्या के समाधान के लिए आदेश किया था परंतु हापुड पिलखुआ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में उस आदेश की अवहेलना करते हुए गलत निर्णय समस्याओं के समाधान हेतु बनाई गई कमेटी ने बोर्ड बैठक में पास कर दिया जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पाया और व्यापारियों के लिए संकट खड़ा हो गया।
व्यापारियों ने गजराज सिंह को अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि प्राधिकरण उनको उनकी जमीन के अधिग्रहण के बदले ₹800 वर्ग मीटर देना चाहती है जबकि पूर्व सरकार के आदेश अनुसार उनको प्राधिकरण अपनी जमीन जिस रेट में बिकती है जो आज के समय में 19000 पर वर्ग मीटर है उसी पर व्यापारियों की जमीन प्राधिकरण को अधिकृत करनी चाहिए परंतु प्राधिकरण बोर्ड बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व सचिव के आदेश की अवहेलना करते हुए ₹19000 वर्ग मीटर में जमीन नहीं ले रही है अंत में गजराज सिंह जी ने कहा कि सोमवार को प्रथम चरण में कमिश्नर, मेरठ से व उसके पश्चात लखनऊ में प्रमुख सचिव आवास व माननीय मुख्यमंत्री जी से समय लेकर उनसे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा एवं नवरात्रि में मां दुर्गा जी के आशीर्वाद से समस्या का समाधान भी अवश्य कराया जाएगा।
बैठक में ललित गोयल (छावनी वाले), रमन गोयल, अनिल अग्रवाल (प्रिय डेरी), सागर त्यागी, कांति त्यागी (राजा ), चौधरी रामपाल, अमित कश्यप, सुमित कुमार, अनूप कर्दम, अरुण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
11 Comments