प्रयागराज में चौधरी राकेश टिकैत देंगे किसान आंदोलन को धार
ख़बर सुनें
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को आएंगे। हालांकि यहां उनकी सभा या कोई अन्य आयोजन नहीं है, लेकिन स्वागत कार्यक्रमों के माध्यम से वह किसान आंदोलन को धार देंगे। तीन कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के क्रम में संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सोमवार को कारपोरेट एवं सरकार विरोधी दिवस मनाने की घोषणा की गई है।
इसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का विरोध समेत अन्य मुद्दे भी शामिल हैं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने भी इस आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है। ऐसे में एक दिन पहले राकेश टिकैत के आगमन से आंदोलन को लेकर किसानों में उत्साह है। जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि राकेश टिकैत फ्लाइट से बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
इसके बाद झलवा चौराहा स्थित यूनियन कार्यालय में उनका स्वागत किया जाएगा। राकेश टिकैत को रविवार को रीवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है। उसमें शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रीवा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान भी उनका जगह-जगह स्वागत होगा। राकेश टिकैत इस बहाने किसान आंदोलन को और विस्तार देंगे। किसानों की ओर से 26 मार्च को देश बंद की घोषणा की गई है। स्वागत कार्यक्रमों में बंद को सफल बनाने पर भी चर्चा होगी।
9 Comments