प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल माध्यम से गढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास ,एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी यात्रियों को
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजनाके तहत मुरादाबाद मंडल के गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन का
16 करोड़ रुपए की लागत से
पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। अत्याआधुनिक सुविधाओं से युक्त गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
सोमवार को गढ़ रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी ने गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान
स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
इस मौकें पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,
गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया, पूर्व विधायक कमल मलिक, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि
मुरादाबाद मंडल के चयनित 12 रेलवे स्टेशनों में गढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है जिसके जीर्णोद्धार से यात्रियों को कई सुविधाओं का लाभ मिलेगा। वहीं तीर्थ नगरी आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी आसानी होगी। छह करोड़ रुपए की लागत से गढ़ रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम होगा। सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षा कक्ष, शौचालय, आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई- फाई, वाहन पार्किंग सुविधा भी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले का गढ़मुक्तेशर प्राचीन तीर्थ स्थल है। जिसका उल्लेख भागवत पुराण में महाभारत में मिलता है, ऐसे दावे है कि यहां पांडवों की राजधानी प्राचीन हस्तिनापुर का हिस्सा था। शहर का नाम मुक्तेश्वर महादेव के मंदिर से लिया गया जहां देवी गंगा को समर्पित है।