हापुड़। प्रधानमंत्री जी के गाजियाबाद रोड शो में कैमरा चोरी की घटना को लेकर सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई करने की मांग की।
गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रोड शो के दौरान फोटो जर्नलिस्ट राजेंद्र सिंह राठी का कैमरा चोरी होने की घटना पर अनेक सामाजिक संगठनो ने शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की जनपद हापुड़ फोटोग्राफर एसोसिएशन ,संस्कार भारती ,रोटरी क्लब ,नामदेव सेवा समिति ,नवोदय समिति सहित अनेक संगठनों ने कैमरा चोरी की घटना पर प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की
अनेक संगठनों के प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान पर जाकर मिले हापुड़ फोटोग्राफर एसोसिएशन के रघुवीर शर्मा ने कहा कि फोटोग्राफर एसोसिएशन फोटोग्राफर भाई के साथ मिलकर कार्य करेगी और जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर प्रशासन से करवाई कराने की मांग करेंगे नामदेव सेवा समिति के रामावतार वर्मा ,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी ,नवोदय युवा समिति के संजय अग्रवाल कैमरा चोरी होने के 30 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर कार्रवाई कराने की मांग की।