fbpx
News

प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास व सरकारी योजनाओं से आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार


हापुड़(अमित मुन्ना /अनूप)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गरीब , अनपढ़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास व सरकारी योजनाओं से आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों कौ गिरफ्तार कर लिया।
जिनके कब्जे से 08 फर्जी आधार कार्ड, 9000/- रूपये नगदी व एक इको कार बरामद की।

थाना हापुड़ देहात पुलिस व जनपदीय साइबर सैल द्वारा गरीब / अनपढ़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास व सरकारी योजनाओं से आर्थिक मदद दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों रोहित उर्फ मोन्टू पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम मलकपुर , जफर पुत्र ताहिर निवासी मौ० मुसलमान बाबूगढ़ छावनी,सरताज पुत्र इरशाद निवासी मुरादपुर हापुड , वकील पुत्र अती उल्लाह निवासी बिसौली जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर 8 फर्जी आधार कार्ड , 9000/- रुपये नगदी एक इको कार बरामद की।

अपराध करने का तरीका:

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हमारे गिरोह की सरगना रुखसार जनपद बदायूं की रहने वाली है। हम लोग अनपढ व गरीब लोगों को निष्ठ बनाते हैं और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास दिलाने व सरकारी योजन 2/2 आर्थिक मदद कराने के नाम पर उनको गुमराह कर उनकी आईडी से कई बैंको में खुलवाते है और बैंक खातो में फर्जी आईडी से खरीदी गयी सिम उस व्यक्ति को देकर खाते में मोबाइल नं० लिंक कराते है तथा खाता खोलने के बाद वह सिम, चैक बुक व एटीएम कार्ड को खाता धारक से हम लोग प्राप्त कर लेते है। फिर हम लोग अन्य बैंक खातों से • लोगों द्वारा खुलवाये गये खातों में रूपये ट्रांसफर कराकर स्वयं निकाल लेते है या अपने खातो में धन ट्रांसफर कराकर प्राप्त कर लेते है।करीब 01 – 1.5 करोड़ रूपये की कर चुके हैं ।
अब तक ठगी
गिरोह की सरगना अभियुक्ता रुखसार जनपद बदायूं की रहने वाली है

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page