प्रदेश में आगामी सरकार की चाबी प्रसपा के पास: चक्रपाणि
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार की चाबी प्रसपा के पास होगी। यानि प्रसपा के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। जिसके चलते पूरे प्रदेश में प्रसपा जिला, तहसील, ब्लॉक व बूथ स्तर पर अपना मजबूत संगठन बनाने में जुटी है। ये बातें प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व जिलाधिकारी चक्रपाणि यादव ने पत्रकारों के समक्ष कहीं। श्री यादव ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्तिथ पार्टी के जिला कार्यालय का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रसपा गठबंधन करने जा रही है। गठबंधन किस दल से होगा इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव करेंगे। वहीं प्रदेश की आगामी सरकार में प्रसपा मजबूती के साथ शामिल होगी। जिलाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि पार्टी वफ़ादार, कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ कर शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
इस मौके पर मंडल प्रभारी जुनैद अहमद, प्रदेश महासचिव मरगूब त्यागी, गाज़ियाबाद जिलाध्यक्ष प्रताप चौधरी, महिला सभा जिलाध्यक्ष, विनीता चौधरी, जिला सचिव हरिराज गुर्जर, अय्यूब सिद्दीकी, एसपी जिद्दी, अनिता तोमर, हिना खान, रणवीर सिंह, जावेद चनना खान, विकास त्यागी, विनीत त्यागी, नवाब अल्वी, धर्मेंद्र जाटव, इंद्र सिंह भारती व राजू जाटव उपस्तिथ रहे।
7 Comments