प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे ऑक्सीजन की कमी आ र ही – महेश वर्मा
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
एलायंस क्लब, हापुड़ यूनिवर्सल द्वारा 50 पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गूलर, नीम, अशोक, करी पत्ता, तुलसी आदि के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक 142 के डिस्ट्रिक गवर्नर एली. महेश वर्मा की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महेश वर्मा ने कहा कि हमारे जंगल तेजी से काटे जा रहे हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है तथा ऑक्सीजन की कमी आ रही है। शहरों से हरियाली नदारद हो चुकी है । छायादार वृक्ष आज की जरूरत है, वरना अगली पीढ़ी स्वच्छ हवा के लिए भी तरस जायेगी। उन्होंने ना केवल वृक्षारोपण, अपितु उनके संरक्षण पर भी जोर दिया।
इस अवसर पर एली. राजीव अग्रवाल (पूर्व डि. गवर्नर), अध्यक्ष एली. दीपक कंसल, एली. विपिन सिंघल, एली. संजय अग्रवाल, एली. अनुज त्यागी, एली. गौरव गर्ग आदि की उपस्थिति व सहयोग रहा। कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क तथा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया।
11 Comments