प्रदूषण फैलाने वाली प्लाईवुड फैक्ट्री पर लगा 2.50 लाख रुपए का जुर्माना
प्रदूषण फैलाने वाली प्लाईवुड फैक्ट्री पर लगा 2.50 लाख रुपए का जुर्माना
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र स्थित एक क प्लाईवुड फैक्ट्री पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने ढाई लाख का जुर्माना लगाया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण चोर्ड के जेई विमल कुमार ने बताया कि ततारपुर स्थित फैक्टियों में प्रदूषण फैलाने की सूचना पर टीम ने 6 फैक्टियों पर छापेमारी की, जिनमें एक प्लाईवुड फैक्टरी में लगा बॉयलर लगातार प्रदूषण फैला रहा था।जिस कारण प्रदूषण फैलाने का आरोप सही पाए गए,जिस कारण फैक्ट्री पर 2.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इसके अलावा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मानक न पूरे करने पर 18 फैक्टरियों के संचालकों को नोटिस दिए गए हैं।
पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र दीपावली के आसपास गैस चैंबर में तब्दील हो जाता है। इसलिए इस क्षेत्र में
सख्ती की जा रही है। जिस कारण यहां रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की सेहत को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं। जिला भी इसमें शामिल है। फैक्टरियों का संचालन बायोगैस, पीएनजी आदि से ही कर सकते हैं। जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी की लाइन बिछाई जा रही है। करीब 300 कनेक्शन जनपद में दिए जाने हैं, लेकिन अभी संचालकों ने कनेक्शन नहीं लिए हैं उनका तर्क है कि यह गैस उन्हें महंगी पड़ रही है।