प्रदूषण फैलाने पर साढ़े सात लाख का जुर्माना


हापुड़।
सिम्भावली के गांव अठसैनी में पाबंदी के बावजूद कोल्हू में प्लास्टिक कचरा और पॉलिथीन जलाने पर एसडीएम और प्रदूषण विभाग ने छापा मारा। विभाग ने कोल्हू बंद कर साढ़े सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

.एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिली कि क्षेत्र में कोल्हुओं पर गुड़ बनाने के दौरान पाबंदी के बावजूद प्लास्टिक कचरा और पॉलिथीन जलाया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां गांव अठसैनी में कोल्हू का संचालन कर रहे गांव निवासी इकराम वायु प्रदूषण कर रहा है। गुड़ बनाने के दौरान कार्यस्थल पर फैली गंदगी और प्लास्टिक कचरा व पॉलिथीन जलती मिली। संचालक इकराम से जानकारी की गई। जानकारी पर कोल्हू एक माह पूर्व चलाए जाने की बात कही की गई। जिसके बाद एसडीएम ने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रंजीत सिंह को माैके पर बुला लिया गया।जिसकेे बाद कोल्हू बंद कराते हुए साढ़े सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

Exit mobile version